लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) के बीकॉम के छठे सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने गलत तरीके से कॉपियों की जांच की है. बहुत सारे विद्यार्थी जिन्होंने प्रैक्टिकल दिया है उन्हें भी अनुपस्थित दिखाया गया है. ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं एकजुट होकर विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई विद्यार्थियों के अभिभावक भी धरने पर मौजूद रहे.
जानकारी देते प्रोफेसर राकेश द्विवेदी धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्रों कर रहे सभी छात्र-छात्राओं ने बातचीत के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से अपनी मनमानी कर रहा है. जिन अभ्यर्थियों ने प्रैक्टिकल दिया है. उन्हें भी मार्कशीट पर अब्सेंट दिखा दिया गया है. वहीं, जो अभ्यार्थी पिछले पांच सेमेस्टर में अच्छे नंबर से पास हुए हैं. उन्हें इस सेमेस्टर में सभी विषयों में फेल कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर छात्र संघ नेता भी स्टूडेंट्स के साथ खड़े रहे.
यह भी पढ़ें:परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी छात्रों का हंगामा, तोड़फोड़
दोपहर के समय जब विश्वविद्यालय में सभी छात्र-छात्राएं एकजुट हो गए और सभी विषयों में फेल करने को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे, तो इस दौरान विश्वविद्यालय में तमाम सुरक्षाकर्मी और पुलिस बल तैनात रहा. ऐसे में यूनियन नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है. यहां पर पुलिस बल तैनात करना ठीक नहीं है. हम सिर्फ छात्र-छात्राओं की मांगों को रख रहे हैं. यह संभव ही नहीं है कि एक स्टूडेंट सभी विषयों में फेल हो, वह भी जिसने पिछले पांच सेमेस्टर अच्छे नंबर से पास किया हो. यह विश्वविद्यालय प्रशासन का तानाशाह रवैया है. विद्यार्थियों के लिए प्रशासन का ऐसा रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है.
फेल होने पर प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं यह भी पढ़ें:इस नियम की वजह से CSJMU के हजारों छात्र हुए फेल