उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलयू न्यू कैंपस के छात्र समेत कर्मचारियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन - Lucknow University New Campus

लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस के छात्रों ने जानकीपुरम पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि पुलिस पड़ताल करने के बाद ही कोई कार्रवाई करें.

etv bharat
एलयू न्यू कैंपस

By

Published : Aug 24, 2022, 10:23 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस के छात्रों ने बुधवार को जानकीपुरम पुलिस पर फर्जी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं और स्टाफ कर्मचारियों ने कैंपस का गेट बंद कर ताला लगा दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का बोर्ड लिए हुए कर्मचारी धरने पर बैठे रहे.

दरअसल, हसनगंज स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में 18 अगस्त को कुछ बाहरी लड़कों ने घुसकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को पीटा था. आरोप है कि इस मामले में पुलिस द्वारा गलत कार्रवाई की गई. कर्मचारियों का कहना है कि गुनहगार न होते हुए भी उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जबकि बाहर से जो लड़के जबरदस्ती गेट में घुसना चाह रहे थे. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- नौकर रखने के साथ रखें वेरिफिकेशन का ख्याल, वरना हो सकते हैं कंगाल

वहीं, प्रदर्शनकारियों का साफ तौर पर कहना है कि पुलिस का यह रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है. पहले मामले की पड़ताल करें, उसके बाद किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें, जो निर्दोष थे उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है और जो गुनहगार थे. वह बाहर घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details