उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया विधि विवि ने मारपीट के आरोपी छात्रों को किया निलंबित, 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया - अर्थदंड

डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मारपीट के छह आरोपी छात्रों को पूरे सेमेस्टर के लिए निलंबित कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी छात्रों को निलंबित करने के साथ ही उन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही सभी आरोपी छात्रों के अभिभावकों को बुधवार को परिसर बुलाया गया है.

a
a

By

Published : Nov 9, 2022, 7:23 AM IST

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मारपीट के छह आरोपी छात्रों को पूरे सेमेस्टर के लिए निलंबित कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी छात्रों को निलंबित करने के साथ ही उन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही सभी आरोपी छात्रों के अभिभावकों को बुधवार को परिसर बुलाया गया है. बीते 20 अक्टूबर को हॉस्टल परिसर में जूनियर व सीनियर छात्रों के बीच में जमकर मारपीट हुई थी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की है.

बीते 20 अक्टूबर को हॉस्टल परिसर में सुबह-सुबह जूनियर व सीनियर छात्रों (junior and senior students) के बीच जमकर मारपीट हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को शांत कर अपने स्तर से जांच शुरू कराई. प्रॉक्टर डॉ. केए पांडेय (Proctor Dr. KA Pandey) ने जांच कमेटी बनाई थी. उन्होंने बताया कि जांच में विवि की सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) खंगाले गए. जिसमें मारपीट की पुष्टि हुई. फुटेज इतना साफ नहीं दिख रहा था, लेकिन एक-एक कर सभी पहचान में आ गए. फुटेज में यह भी दिखा कि पांचवे वर्ष के छात्र की कुछ 10 से 15 छात्र की पिटाई कर रहे थे. बचाव में पांचवे वर्ष के छात्र ने छोटे धारदार सी किसी चीज से उनपर हमला किया था. मारपीट में दोनों पक्षों को चोंटें आई हैं.


प्रॉक्टर केए पांडेय ने बताया कि इस पूरे मामले में शामिल हुए छात्रों की शिनाख्त करने के बाद सभी को निलंबित किया गया है. साथ ही पांचवें साल के छात्र पर 5000 व बाकी छात्रों पर 10000 का अर्थदंड (fine) लगाया गया है. सभी छह छात्र अप्रैल तक हॉस्टल में नहीं रहेंगे. वे रोज विवि आएंगे, कक्षाएं अटेंड करेंगे, लाइब्रेरी जाएंगे. उसके बाद वापस चले जाएंगे. परिसर में घूमने और हॉस्टल व मेस में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details