लखनऊ: पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षाएं आगामी 9 सितंबर से प्रस्तावित है. इनमें 3.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस बार की प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन कराने का फैसला लिया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को और भी सावधानी बरतनी पड़ेगी. ना तो अब पहले की तरह परीक्षा केंद्रों के बाहर लाइनें होंगी न ही पेपर पेन से प्रश्नों को हल करना होगा. पूरी परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से देनी है.
पॉलिटेक्निक परीक्षा: केंद्रों पर 2 घंटे पहले करना होगा रिपोर्ट, इन बातों का रखें विशेष ध्यान - पॉलिटेक्निक परीक्षा
उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षाएं आगामी 9 सितंबर से प्रस्तावित है. अब पहले की तरह परीक्षा केंद्रों के बाहर न लाइनें होंगी न ही पेपर पेन से प्रश्नों को हल करना होगा. पूरी परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से देनी है.
पॉलिटेक्निक परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने साफ किया है कि परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र का नाम अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर दिया जाएगा. परिषद की ओर से अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए. अभ्यर्थियों को सीटिंग प्लान के हिसाब से अपने निर्धारित कक्ष में जाकर कंप्यूटर पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए लॉगइन करना होगा.
इनका रखें विशेष ध्यान
- परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बॉल पेन के अतिरिक्त कोई भी सामग्री ना ले जाएं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से परीक्षा में सहायक हो सके. ऐसी सामग्री का अभ्यर्थी के पास पाया जाना अनुचित साधन माना जाएगा.
- परीक्षा कक्ष में लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक केलकुलेटर या मोबाइल फोन लेकर आना पूर्णतया प्रतिबंधित है.
- परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लेकर आएं. परीनिरीक्षक केंद्र अधीक्षक व संबंधित अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर यह प्रस्तुत करना होगा.
- प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा. एक सवाल के कुल चार विकल्प होंगे. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे.
- उत्तर के चार विकल्पों में केवल एक विकल्प ही सही होगा. प्रति गलत उत्तर पर एक नेगेटिव अंक दिया जाएगा.
- परीक्षा के बाद और परीक्षा फल एवं मेरिट सूची जारी होने से पहले अभ्यर्थियों से आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी.
प्रवेश परीक्षा का संभावित कार्यक्रम
- पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 9 से 14 सितंबर के बीच किया जाएगा.
- ग्रुप एक ही परीक्षा 9, 10 और 11 सितंबर को होगी. ग्रुप ई वन की परीक्षा 13 सितंबर को होगी. वहीं, बचे हुए अन्य ग्रुप की परीक्षा 14 सितंबर को होगी.
- परीक्षा तीन पारियों में कराई जाएगी पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से, दूसरी पाली में दोपहर 12:00 बजे से और तीसरी पाली में शाम 4:00 बजे से होगी.
- पेपर ढाई घंटे का होगा. इसमें करीब 3 लाख 54 हजार 757 अभ्यर्थियों का शामिल होना संभावित है.