लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बुधवार शाम गुस्से में अपनी मोटरसाइकल में आग लगा दी. बताया जाता है कि युवक की बाइक रास्ते में खराब हो गई थी. जब बार-बार किक मारने के बाद भी वह स्टार्ट नहीं हुई तो उसने बाइक में आग लगा दी.
मशक्कत के बाद भी स्टार्ट नहीं हुई बाइक तो उसमें आग लगा दी - आशियाना पुलिस चौकी
राजधानी लखनऊ में एक छात्र ने गुस्से में आकर अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि छात्र बुधवार शाम बाइक से घर जा रहा था. अचानक रास्ते में बाइक खराब हो गई. कई बार किक मारने पर जब वह स्टार्ट नहीं हुई तो छात्र ने उसमें आग लगा दी.
आशियाना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने बाइक में आग लगने की जानकारी कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को दी. चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी छोड़कर भाग रहे आरोपी अवनीश प्रताप सिंह को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी को बैरंग वापस जाना पड़ा.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अवनीश प्रताप सिंह ने बताया कि वह आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर-H में अपनी मां के साथ रहता है. उसके पिता बलरामपुर में क्षेत्राधिकारी थे. वह सीएमएस स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है. बुधवार शाम अपनी बाइक से घर जा रहा था. रास्ते में उसकी गाड़ी खराब हो गई. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो उसने गुस्से में बाइक में आग लगा दी.