लखनऊ: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश की राजधानी के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान छात्रों शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया. छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा देश को बांटने का काम किया जा रहा है.
CAA: छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई से नाराज BBAU के छात्रों ने किया शांति प्रदर्शन - bbau student protest against caa
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया है. यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.
BBAU के छात्रों ने किया शांति प्रदर्शन.
वहीं छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन हम छात्रों को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन नहीं करने दे रहा है. सिक्योरिटी इंचार्ज ने स्थानीय पुलिस को बुलाकर लाठीचार्ज करने को भी कहा. छात्र ने बताया हम इस तरह की कार्रवाई की घोर निंदा करते हैं. हम लोगों को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है.