लखनऊ : बीबीएयू प्रोफेसर का छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. बीबीएयू के एक विभाग के प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि विभागाध्यक्ष ने उसके साथ गलत हरकतें कीं. बाद में उसे धमकी भी दी कि यदि वह किसी से कुछ कहती है तो उसका कैरियर बर्बाद कर देगा. छात्रा कुछ दिनों बाद अपने घर गई और हिम्मत जुटाकर अपने अभिभावक से बातचीत की. फिर वापस आकर विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. छात्रा ने वीसी, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू समेत पीएम, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग में शिकायत की है ताकि विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके.
बताया जाता है कि पीड़िता ने बीते महीने 19 अप्रैल को तबियत खराब होने की वजह से घर जाना चाहा जिसके लिए छात्रावास छोड़ने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र पर विभागाध्यक्ष का हस्ताक्षर अनिवार्य था. इस वजह से पीड़िता ने विभागाध्यक्ष संपर्क किया. इस पर विभागाध्यक्ष ने अवकाश प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए स्वयं छात्रावास आने की बात कही. आरोप है कि विभागाध्यक्ष ने 19 अप्रैल को छात्रावास पहुंचकर पीड़िता को अपनी वीआरवी होंडा कार में बैठने को कहा.