उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने छात्र को रौंदा, मौत - high speed car crushed student

राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चंद्रिका देवी रोड पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे छात्र को रौंद दिया. घायल को रामसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसे में छात्र की मौत

By

Published : Feb 22, 2021, 3:58 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते आए दिन कोई न कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहा है. बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित चंद्रिका देवी रोड के जीसीआरजी कॉलेज की घटना है. तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बी फार्मा के छात्र तेज बहादुर को रौंद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल को रामसागर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई.

सड़क हादसे में छात्र की मौत
छात्र कुशीनगर का रहने वाला था. यहां हास्टल में रहकर पढ़ाई करता था. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने छात्र को रौंद दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.‌ वाहन की तलाश कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details