लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. छात्र के छोटे भाई ने कमरे में शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र शाह आलम मूल रूप से लखीमपुर जनपद का रहने वाला था. यहां लखनऊ में अपने छोटे भाई के साथ रहकर पढ़ाई करता था. मृतक छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के बीए संकाय के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत था. वहीं छोटा भाई लखनऊ में कोचिंग करता है. छोटे भाई ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाकर पढ़ने चला गया था. शाम को जब आया तो अपने भाई को फंदे पर लटका पाया.