उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में छात्र ने पंखे से लटक कर की खुदखुशी

मृतक छात्र शाह आलम मूल रूप से लखीमपुर जनपद का रहने वाला था. यहां लखनऊ में अपने छोटे भाई के साथ रहकर पढ़ाई करता था. मृतक छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के बीए संकाय के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत था. वहीं छोटा भाई लखनऊ में कोचिंग करता है.

संदिग्ध परिस्थिति में छात्र की मौत
ललखनऊ में छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 10, 2020, 8:07 AM IST

लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. छात्र के छोटे भाई ने कमरे में शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र शाह आलम मूल रूप से लखीमपुर जनपद का रहने वाला था. यहां लखनऊ में अपने छोटे भाई के साथ रहकर पढ़ाई करता था. मृतक छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के बीए संकाय के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत था. वहीं छोटा भाई लखनऊ में कोचिंग करता है. छोटे भाई ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाकर पढ़ने चला गया था. शाम को जब आया तो अपने भाई को फंदे पर लटका पाया.

छोटे भाई ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लखीमपुर से परिजनों को बुलाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया गया कि देर शाम केशव नगर सेकंड से एक फोन आया था. उसमें सूचना दी गई थी कि एक छात्र ने पंखे के सहारे लटककर खुदकुशी कर ली है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. खुदकुशी का अभी तक कोई मुख्य कारण सामने नहीं आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details