लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई बोर्ड) ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, सभी 16 रीजन में प्रयागराज सबसे आखिरी में आया है. प्रयागराज रीजन 78.05 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं, जबकि त्रिवेंद्रम रीजन सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत के साथ देश में सबसे टॉप पर रहा है. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक आयोजित हुई थी, जो कुल 50 दिन चली थी. सीबीएसई बोर्ड ने पिछली बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची नहीं जारी की है. अचानक से रिजल्ट जारी होने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रिजल्ट जारी होने के करीब 15 मिनट बाद ही सीबीएसई बोर्ड की पूरी वेबसाइट ठप हो गई.
राजधानी में आयुषी चौहान सबसे आगे :राजधानी के विभिन्न स्कूलों की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा परिणाम में राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी (सीपी सिंह फाउंडेशन) की 12वीं की छात्रा आयुषी चौहान व इरम पब्लिक स्कूल के आयुष मिश्रा ने संयुक्त रूप से 98.6 प्रतिशत मार्क्स पाकर नाम रोशन किया. रानी लक्ष्मी बाई स्कूल चिनहट के ऋषि विश्वकर्मा व लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी के ही दिलप्रीत सिंह 97.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने में सफल रहे, वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की सिद्धि गुप्ता 97.6%, सिस्टर रस्तोगी 97.4%, कुणाल पांडे 97.4% व लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस के मान्या उपाध्याय 97.2 प्रतिशत लाकर लखनऊ का नाम रोशन किया है.