लखनऊ : देवोत्थान एकादशी के साथ ही गुरुवार से वेडिंग सीजन की शुरुआत हो रहा है. शादियों के सीजन में उद्यमियों को काफी बिजनेस की उम्मीद नजर आने लगी है. मार्केट में वेडिंग सीजन से व्यापारियों को उम्मीद है तो शादियों की तैयारियों में जुटे लोग अपनी शॉपिंग भी शुरू कर रहे हैं. ज्वेलरी, किराना, कपड़ा से लेकर रेडीमेड कपड़े, होटल, बैंक्विट, फ्रूट मार्केट सहित शादियों के लिए तमाम तरह के बिजनेस से जुड़े लोग वेडिंग सीजन को लेकर काफी आशांवित हैं. बाजारों में भी लोग खरीदारी शुरू कर रहे हैं. वेडिंग सीजन में बैंक्वेट हाल, टेंट डेकॉरेटर, फूल की सजावट, क्रॉकरी, कैटरिंग, ट्रैवल सर्विस, फोटो एवं वीडियोग्राफर, बैंड, घोड़ा बग्गी, आर्केस्ट्रा, डीजे आदि की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. इनसे जुड़े लोगों का बिजनेस अच्छा और अधिक होता है. इवेंट मैनेजमेंट आदि एजेंसियों के लिए भी वेंडिंग सीजन काफी अच्छा होता है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बाजारों में हर तरफ रौनक देखने शुरू हो रही है. राजधानी की अमीनाबाद, कपूरथला, महानगर, आलमबाग, आशियाना बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही दिख रही है. इसके अलावा बड़े ज्वेलरी की दुकानों पर भी लोग खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बड़े महानगरों में भी शादियों के सीजन में बाजारों में रौनक खूब दिख रही है. मार्केट में ज्वेलरी फर्नीचर रेडीमेड कपड़े हुआ अन्य सर्विस सेक्टर से जुड़े होटल बैंक्विट हॉल में बूम नजर आ रहा है. उद्यमियों को भी इस शादियों के सीजन में काफी अधिक व्यापार होने की उम्मीद नजर आ रही है.
एसोचैम यूपी के जनरल सेक्रेटरी वीएन गुप्ता कहते हैं कि हम लोग वेडिंग सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. मार्केट में लोग अपनी तैयारी कर रहे हैं. ज्वेलरी फर्नीचर रेडीमेड कपड़े किराना में अच्छी खरीदारी हो रही है. इसके अलावा सर्विस सेक्टर से जुड़े होटल बैंक्विट हॉल आदि में भी काफी बूम आने की उम्मीद है. इस समय लोग सिलेक्टिव मार्केटिंग कर रहे हैं. बाजार में अपनी पसंद की चीज खरीद रहे हैं और शादियों को इंजॉय कर रहे हैं. अगर हम पूरे प्रदेश की बात करें तो करीब 60 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस होने की उम्मीद है.