उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने कहा- ट्रैफिक नियमों को सख्ती तो ठीक लेकिन चालान की दरें होनी चाहिए कम - व्हीकल एक्ट 2019 खबर

उत्तर प्रदेश के नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ में इसका असर देखा जा रहा है. लोग घंटों लाइन में लगकर अपने कागजों को दुरुस्त करा रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग अब मोटरसाइकिल पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट लगा कर चल रहे हैं.

नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ में इसका असर देखा जा रहा है.

By

Published : Sep 14, 2019, 9:05 AM IST

लखनऊ:एसपी ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर बदलाव देखा जा रहा है. एसपी ट्रैफिक का कहना है कि नई दरों के लागू होने के बाद चालान की संख्या में कमी आई है. वहीं लोग अब पहले की अपेक्षा अधिक ट्रैफिक नियमों का पालन करते दिख रहे हैं.

नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 का दिख रहा असर.
संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट2019 को लेकर आम जनता से बातचीत-

जहां कुछ लोग इसे ट्रैफिक सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इस कदम की आलोचना भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों को फॉलो कराने के लिए सख्ती की आवश्यकता थी. पुलिस को सख्ती जरूर करनी चाहिए लेकिन जिस तरीके से चालान की दरों को बढ़ाया गया है वह गलत है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति किसी मजबूरी मे किसी नियम की अनदेखी करता है और उसका चालान हो जाता है. तो चालान छुड़ाने के लिए भुगतान के लिए मोटी रकम देनी पड़ेगी. यह रकम इतनी है कि एक आम आदमी के परिवार के मासिक बजट को प्रभावित कर सकती है.

चप्पल बरमूडा पहनकर गाड़ी चलाने पर भी कट सकता है चालान-
ऐसे में एक चालान से एक व्यक्ति का पूरे महीने का बजट बिगड़ सकता है. लिहाजा चालान की दर इतनी अधिक नहीं होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि इस बार चर्चाए हो रही है कि चप्पल बरमूडा पहनकर गाड़ी चलाने पर भी चालान काटा जाएगा. ऐसा नहीं होना चाहिए सामान्यता लोग घर आने जाने या निजी कार्यों के लिए हवाई चप्पल या बरमूडा पहनकर आते जाते हैं. ऐसे में हर बार गाड़ी चलाते समय जूते वह पॅन्ट पहन पाना संभव नहीं है. ऐसे नियमों को कड़ाई से नहीं लागू करना चाहिए. लोगों का कहना है कि कई बार मजबूरी के चलते कुछ लोग हेलमेट नहीं लगा पाते हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को चालान करने से पहले उनकी मजबूरी को समझना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: मंत्री जी ने ट्रैफिक का पढ़ाया पाठ, सांसद ने नियमों की उड़ाई धज्जियां

नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के लागू होने के बाद चालानों की संख्या में कमी आई है. पहले दिन में 1000 से 1100 के बीच चालान होते थे, वहीं अब मात्र 800 चालान हो रहे हैं. पहले की अपेक्षा अब लोग अधिक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं.
-पूर्णेन्दु सिंह, एसपी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details