उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में महाशिवरात्रि को लेकर सज रहे शिवालय, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

उत्तर प्रदेश के कानपुर, कन्नौज, सहारनपुर, उन्नाव समेत मथुरा में महाशिवरात्रि को लेकर प्रसिद्ध शिवालयों और मंदिरों में साज सज्जा की तैयारी की जा रही है. महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

etv bharat
यूपी में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की उमडे़गी भीड़

By

Published : Feb 20, 2020, 11:59 PM IST

कानपुर:गंगा किनारे बना शहर का सुप्रसिद्ध प्राचीन आनंदेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भक्तों की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर से लेकर बाहर कॉरिडोर तक बकायदा बैरिकेडिंग की गई है.

भक्तों की उमड़ेगी भीड़

मंदिर प्रशासन का कहना है कि लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.

इसे देखते हुए व्यापक तौर पर इ़तजाम किये गये हैं.

महिलाओं और पुरुषों की अलग अलग लाइनें लगेगी.

दिव्यांगों और बुजुर्गों को वॉलिंटयर दर्शन कराने का प्रबंध करेंगे.

सुरक्षा के लिये भी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.

मंदिर परिसर के चप्पे चप्पे पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी लगाये गए हैं.

कानपुर में महाशिवरात्रि को लेकर सज रहे शिवालय

कन्नौज:महाशिवरात्रि पर जिले के सभी शिवालयों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 51 शक्तिपीठ में से एक बाबा गौरी शंकर मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कर मंदिर की साज सज्जा में समिति के सदस्य तेजी से जुटे हुए हैं. महाशिवरात्रि के चलते मंदिर में करीब पंद्रह दिन पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई थी. शुक्रवार सुबह चार बजे से बाबा का अखंड रुद्राभिषेक शुरू होगा जो 24 घंटे चलेगा.

एक मात्र शिवलिंग जिसमें शिव और गौरी माता स्थापित

51 शक्ति पीठ में से एक बाबा गौरी शंकर मंदिर कन्नौज जिले के मुख्यालय में स्थापित है. बाबा गौरी शंकर मन्दिर में दुनिया का एक मात्र ऐसा शिवलिंग यहां स्थापित है, जिसमें माता गौरी और बाबा भोले एक ही शिवलिंग में हैं. बताया जाता है कि जब भगवान राम वनवास पूरा करने के बाद पुष्पक विमान से माता सीता को लेकर अयोध्या की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने माता सीता को बताया कि यह कान्यकुब्ज नगर की धरती है और यहां महादेव माता गौरी के साथ स्थापित हैं. इसके बाद राम और सीता ने पुष्पक विमान से ही उनको प्रणाम किया और फिर अयोध्या की ओर चले गए.

कन्नौज में महाशिवरात्रि पर सज रहे शिवालय
उन्नाव: जिले में शुक्रवार को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले जुलूस और झांकियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए.

जहां एक समुदाय के लोग महाशिवरात्रि का पर्व मनाएंगे. वही विशेष समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा करेंगे.

इसको लेकर उन्नाव जिला प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्नाव के विकास भवन स्थित सभागार में पुलिस कर्मियों के साथ एक पुलिस ब्रीफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन और कैमरों के जरिए निगरानी रखने के लिए भी निर्देश दिए गए.

उन्नाव में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए अधिकारियों ने की बैठक

जिले को जोन और सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिसमें किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
देवेंद्र कुमार पांडेय, जिलाधिकारी

मथुरा में महाशिवरात्रि पर भक्तों की उमड़ेगी भीड़

मथुरा:वृंदावन में स्थित प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई है. भगवान श्री कृष्ण के परपौत्र ब्रजनाथ जी द्वारा स्थापित प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कारीगरों द्वारा मंदिर परिसर को पूरी तरह सजा दिया गया है. महाशिवरात्रि पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

चार पहर की होती है आरती

  • मंदिर के सेवायत सोनू गोस्वामी ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर है.
  • इसकी प्राचीनता भगवान श्री कृष्ण के परपौत्र बज्रनाथ द्वारा उजागर की हुई है साथ में शांडिल्य मुनि भी यहां आए थे.
  • वृंदावन में नित प्रति दिन भगवान श्री कृष्ण जी महारास करते हैं यह उसके कोतवाल हैं.
  • बिना गोपेश्वर महादेव हाजिरी लगाए भगवान के महारास में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
  • 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा जिसमें रात को चार पहर की आरतियां होंगी.
  • हजारों भक्त भगवान की आरती में सम्मिलित होते हैं.


सहारनपुर: शुक्रवार को फाल्गुन माह की शिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है. जहां शिव मंदिरों को सजाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी शिवालयों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे है. शहर के प्राचीन मंदिरों और बरसी के महाभारत कालीन मंदिर में पीएसी समेत भारी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस निगरानी बनाये हुए है.

सहारनपुर में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हरिद्वार और हरियाणा से कांवड़िये जल भरकर शिवालय पहुंचेंगे

सहारनपुर के करीब 140 शिव मंदिरों में महाशिरात्री पर्व मनाया जाएगा. शिवभक्त अपने आराध्य नाथों के नाथ भोले नाथ का जलाभिषेक करेंगे. शुक्रवार की सुबह से ही शिव भगत भोले नाथ को जल चढ़ाने के लिए शिव मंदिरों में आने लगेंगे. इसके अलावा फाल्गुन महीने की शिवरात्रि पर हरिद्वार और हरियाणा से कुछ कांवड़िये भी जल भरकर शिवालयों में पहुंच रहे हैं. महानगर में दो सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव मंदिर, भागेश्वर महादेव समेत तीन मुख्य शिवालय हैं. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

महाभारत कालीन मंदिर में विशाल मेला का आयोजन

बरसी गांव के महाभारत कालीन मंदिर जो एक मात्र पश्चिम मुखी मंदिर है. यहां शिवरात्रि पर्व पर विशाल मेला भी आयोजित होता है. बरसी के इस मेले में भारी भीड़ को देखते हुए एक कंपनी पीएसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी मंदिरों में भी महिला सिपाही समेत पुलिस कर्मियों को भेजा जा रहा है. इसके अलावा एम्बुलेंस और डायल 112 के साथ शांति समिति के लोगों को भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details