उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान के लिये अफसरों और प्रेक्षकों को सख्त निर्देश - लखनऊ का समाचार

उत्तर प्रदेश में शुरू हुई पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण का मतदान 20 जिलों में 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण के चुनाव के दौरान कई जिलों में हंगामा और कुछ हिंसक घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन अधिकारियों और आयोग से भेजे गये शिक्षकों को सख्त निर्देश दिये गये हैं.

दूसरे चरण के मतदान के लिये अफसरों और प्रेक्षकों को सख्त निर्देश
दूसरे चरण के मतदान के लिये अफसरों और प्रेक्षकों को सख्त निर्देश

By

Published : Apr 16, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊः पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण कराने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करते हुये मतदान कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं. 19 अप्रैल को 20 जिलों में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराया जायेगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिए निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित 20 जिलों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर अधिकारियों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराए जाने को लेकर निर्देश दिए हैं. चेतावनी दी है कि अगर कहीं पर भी किसी प्रकार की घटना होती है, तो संबंधित पुलिस कप्तान और डीएम जिम्मेदार होंगे.

अफसरों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 20 जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग के भेजे गए 23 प्रेक्षकों से बातचीत की. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग की जारी आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव कराया जाये. अगर कहीं पर किसी प्रत्याशी और निर्वाचन कराने वाले कर्मचारी सहित किसी भी संबंधित व्यक्ति से नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराये जायें.

19 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान

दूसरे चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इस चरण में जो जिले शामिल रहेंगे उनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ शामिल है.

दूसरे चरण में 2 लाख 33 हजार उम्मीदवार मैदान में

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण के लिए हुए नामांकन में 2 लाख 33, 616 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड के लिये सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये हैं, जिससे ये पद खाली रह गये. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई है. जिसमें 787 जिला पंचायत सदस्य वार्ड के पदों पर 8,024 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के 19,653 पदों पर 56,874 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

सवा लाख ग्राम पंचायतों के सदस्य पद पर नहीं मिले उम्मीदवार

इसी तरह दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों के प्रधान के लिये 14,897 पदों पर 99,404 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के लिये 1,87,781 पदों पर 69,314 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जबकि सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के सदस्य पद के लिए आयोग को दोबारा से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनावों को विधानसभा-2022 का सेमीफाइनल मान रही भाजपा

तीसरे चरण के लिए दो लाख 99 हजार नामांकन

वहीं तीसरे चरण के 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 2 लाख 99 हजार 145 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जिला पंचायत सदस्य के 746 पदों पर 10 हजार 368 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18 हजार 530 पदों पर 75 हजार 151 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं. ग्राम प्रधान के 14 हजार 370 पदों की तुलना में 1 लाख 13 हजार 961 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 1 लाख 80 हजार 473 पदों की तुलना में सिर्फ 99, 672 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. ऐसे में 80 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र ही दाखिल नहीं किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details