लखनऊ: डीसीपी शालिनी के आदेशानुसार देर रात पुलिस और सख्त नजर आ रही है. एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला व मड़ियाव इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने के नेतृत्व में मड़ियाओं थाना क्षेत्र के सभी चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गाड़ियों से रोड पर अनावश्यक निकलने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है और लोगों लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील कर रही है. लगातार लोगों को बताया जा रहा है कि अनावश्यक निकलने पर कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ: लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस लेगी सख्त एक्शन
लखनऊ में पुलिस नाके-चौराहों पर तैनात है और लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. इसके बाद भी जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
देर रात पुलिस मुस्तैद.
गली-चौराहों पर पुलिसकर्मी 24 घंटे मुस्तैद हैं और पहरा दे रहे हैं. कई बार बार समझाने पर भी जो लोग अनावश्यक निकल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रात के समय भी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. लोगों से बाहर निकलने के लगातार कारण पूछे जा रहे हैं. देर रात भी पुलिस मुस्तैदी अलग-अलग इलाकों में देखने को मिल रही है.
Last Updated : May 29, 2020, 5:41 PM IST