उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब बिना मान्यता वाले नर्सिंग कॉलेजों पर जल्द चलेगा CM योगी का हंटर, दिए ये निर्देश - against unrecognized nursing colleges

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नियम विरुद्ध संचालित व अधोमानक नर्सिंग कॉलेजों को चिन्हित कर इनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाए. बिना मान्यता के कॉलेज संचालन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

Lucknow latest news  etv bharat up news  एक्शन में CM योगी  मान्यता वाले नर्सिंग कॉलेज  CM योगी का हंटर  Strict action will be taken  against unrecognized nursing colleges  CM Yogi gave these instructions
Lucknow latest news etv bharat up news एक्शन में CM योगी मान्यता वाले नर्सिंग कॉलेज CM योगी का हंटर Strict action will be taken against unrecognized nursing colleges CM Yogi gave these instructions

By

Published : Apr 13, 2022, 2:10 PM IST

लखनऊ:कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम 9 के अफसरों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज महत्वपूर्ण बैठक की और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में हर अधिकारी-कर्मचारी की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. साथ ही वरिष्ठ अधिकारी सतत औचक निरीक्षण कर कार्यालय की व्यवस्थाओं व कामकाज पर नजर बनाए रखें, ताकि आगे किसी प्रकार की लापरवाही सामने न आए. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि अगर निर्देश के बावजूद कोई जानबूझकर लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि नियम विरुद्ध संचालित व अधोमानक नर्सिंग कॉलेजों को चिन्हित कर इनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाए. बिना मान्यता के कॉलेज संचालन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. ऐसी हर जानकारी, शिकायत को पूरी गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की जाए. उन्होंने आगे कहा कि गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी रहे, इसके लिए क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जाए और गेहूं के भंडारण की अच्छी व्यवस्था हो.

इसे भी पढ़ें - रामनवमी पर यूपी में तू तू मैं मैं भी नहीं हुई: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 करोड़ गरीब जनता के सुचारु भरण-पोषण के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है. केंद्र सरकार की ओर से भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है. राशन के अतिरिक्त दाल, नमक और खाद्य तेल भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी भी मुफ्त दी जा रही है. व्यापक जनहित की यह योजना सुव्यवस्थित रूप से चलती रहे, इसके लिए वितरण सामग्री की उपलब्धता, वितरण प्रणाली आदि की नियमित अंतराल पर समीक्षा की जाती रहे.

आखिर में उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जाए. हर कार्यालय में सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू किया जाए. किसी भी कार्यालय में कोई फाइल तीन दिन से अधिक लंबित न रहे और ऐसा होने की स्थिति में अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details