लखनऊ:कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम 9 के अफसरों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज महत्वपूर्ण बैठक की और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में हर अधिकारी-कर्मचारी की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. साथ ही वरिष्ठ अधिकारी सतत औचक निरीक्षण कर कार्यालय की व्यवस्थाओं व कामकाज पर नजर बनाए रखें, ताकि आगे किसी प्रकार की लापरवाही सामने न आए. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि अगर निर्देश के बावजूद कोई जानबूझकर लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि नियम विरुद्ध संचालित व अधोमानक नर्सिंग कॉलेजों को चिन्हित कर इनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाए. बिना मान्यता के कॉलेज संचालन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. ऐसी हर जानकारी, शिकायत को पूरी गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की जाए. उन्होंने आगे कहा कि गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी रहे, इसके लिए क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जाए और गेहूं के भंडारण की अच्छी व्यवस्था हो.
इसे भी पढ़ें - रामनवमी पर यूपी में तू तू मैं मैं भी नहीं हुई: योगी आदित्यनाथ