लखनऊ:राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े हॉट स्पॉट सदर बाजार इलाके में लॉकडाउन का अनुपालन कराने पहुंचे पुलिसवालों से इलाके के कुछ युवकों ने मारपीट की. इस घटना में कैंट थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
पुलिस के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: डीसीपी लखनऊ ईस्ट - सोमेन वर्मा, डीसीपी ईस्ट , लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट सदर बाजार इलाके में लॉकडाउन का पालन कराने गये पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गयी. इस घटना में एक कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गया. जिसके बाद पुलिस अब इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
लॉकडाउन के दौरान राजधानी लखनऊ में पुलिस वालों के साथ मारपीट और अभद्रता किए जाने की यह पहली घटना है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता लिया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के दौरान पुलिस टीम के साथ मारपीट और अभद्रता के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लखनऊ पुलिस कठोर कार्रवाई कर यह मैसेज देना चाहती है कि, किसी भी स्थिति में पुलिसवालों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
घटना को लेकर जांच की जा रही है. जिन लोगों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट की है उनके खिलाफ लॉक डाउन का अनुपालन नहीं करने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
सोमेन वर्मा, डीसीपी ईस्ट , लखनऊ