उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पी सकेंगे शराब, टोल फ्री नंबर जारी

लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर एक नंबर 9454401501 भी जारी किया गया है. अगर आपके घर के आस-पास और सार्वजनिक स्थानों पर कोई शराब का सेवन कर रहा है तो इस नंबर पर फोन करके शिकायत की जा सकती है.

Lucknow Police Commissioner Sujit Pandey
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय

By

Published : Nov 17, 2020, 7:53 PM IST

लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी लखनऊ में शराब की दुकानों के सामने, सड़क किनारे गाड़ी लगा कर और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसको लेकर एक नंबर 9454401501 भी जारी किया गया है. अगर आपके घर के आस-पास और सार्वजनिक स्थानों पर कोई शराब का सेवन कर रहा है तो इस नंबर पर फोन करके शिकायत की जा सकती है. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दी जानकारी

लोगों का मिल रहा सहयोग
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि शराब को लेकर लखनऊ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में लोगों का सहयोग मिल रहा है. लगातार लोग जारी किए गए सीयूजी नंबर पर फोन कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. शिकायत के साथ-साथ कार्रवाई होने के बाद लोग नंबर पर फोन कर लो लखनऊ पुलिस को धन्यवाद भी दे रहे हैं.

शराब की दुकानों पर अनिवार्य होंगे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि शराब की वजह से किसी तरह की अव्यवस्था न फैलने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कर दिए गए हैं. सभी दुकान के मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वह दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिससे कि वहां पर किसी तरह की आपराधिक गतिविधियां न होने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details