लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्रांसफार्मर के इंस्पेक्शन में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों पर एक्शन लिया है. चेयरमैन के इस सख्त रुख से बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वर्तमान इंजीनियरों के जहां वेतन में कटौती के आदेश दिए हैं. वहीं, रिटायर हो चुके अभियंता की पेंशन में कटौती करते हुए प्रतिपूर्ति के भी आदेश दिए हैं. जिन अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश हुए हैं. उनमें 4 इंजीनियर और एक रिटायर्ड इंजीनियर शामिल हैं.
पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि जिन इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनमें तत्कालीन अधिशासी अभियंता जयेंद्र कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता राम लखन, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, तत्कालीन सहायक अभियंता अनीश कुमार माथुर और रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता वीपी सिंह शामिल हैं. बता दें कि वीपी सिंह अभियंता संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. चेयरमैन की तरफ से जारी आदेश में वीपी सिंह की पेंशन में 15 फीसदी की कटौती और 3.44 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति का जिक्र किया गया है. इसके अलावा अनीश कुमार माथुर और जयेंद्र कुमार गुप्ता को प्रविष्टि के साथ ही वेतन में कटौती के भी आदेश दिए गए हैं.