उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में परखी जाएगी यूपी के भाजपा नेताओं की मजबूती, सबकी आंकी जाएगी गहराई

निकाय चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में नए संगठन का गठन करेगी. अभी भाजपा कार्यकाल दो माह औऱ बचा हुआ है. अध्यक्ष का चयन हो चुका है. उत्तर प्रदेश में भाजपा में मुख्य संगठन से लेकर मोर्चे औऱ विभाग औऱ जिला स्तर तक बदलाव होंगे. जिसमें भाजपा नेताओं की ताकत का आकलन चुनाव के परिणामों से किया जाएगा.

म

By

Published : Nov 17, 2022, 2:53 PM IST

लखनऊ : निकाय चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में नए संगठन का गठन करेगी. अभी भाजपा कार्यकाल दो माह औऱ बचा हुआ है. अध्यक्ष का चयन हो चुका है. उत्तर प्रदेश में भाजपा में मुख्य संगठन से लेकर मोर्चे औऱ विभाग औऱ जिला स्तर तक बदलाव होंगे. जिसमें भाजपा नेताओं की ताकत का आकलन चुनाव के परिणामों से किया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन की ओर से निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली गई है. दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं. इसको लेकर के भाजपा ने बड़ी तैयारी का ऐलान किया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने अलग-अलग क्षेत्रों के जिला प्रभारी घोषित कर दिए हैं. जिनके जरिए भाजपा ने सबसे पहले निकाय चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. साथ ही प्रमुख मंत्रियों को जिलों का प्रभार भी दे दिया गया है.


भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेंद्र सिंह, पंकज सिंह, केपी मलिक, असीम अरुण, अमित अग्रवाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जसवंत सैनी, रामनरेश अग्निहोत्री, महेश गुप्ता, बृजेश पाठक, अश्वनी त्यागी, धर्मपाल सिंह, गोपाल अंजान, जयवीर सिंह, राजेश चौधरी, कपिल देव अग्रवाल, हरीश शाक्य, लक्ष्मी नारायण, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, जितिन प्रसाद, केशव प्रसाद मौर्य, अरुण सक्सेना जैसे बड़े नेताओं को जिला प्रभारी बनाए हैं. इनके अलावा सह प्रभारी और संयोजक भी लगाए गए हैं. सभी के नामों की घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा सह प्रभारी के तौर पर अनेक नेताओं को तैनात किया गया है.


भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि निश्चित तौर पर संगठन के विस्तार और अन्य जिम्मेदारियों को देने में निकाय चुनाव एक कसौटी साबित होंगे. फरवरी तक भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन का पुनर्गठन किया जाना है. प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा (State Spokesperson Alok Verma) ने बताया कि निश्चित तौर पर हमारे मंत्रियों की भूमिका निकाय चुनाव में तय की गई है. सभी अपनी जिम्मेदारियों को मजबूती से निभाएंगे और भारतीय जनता पार्टी शानदार सफलता अर्जित करेगी.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी उपचुनाव, अखिलेश यादव ने सैफई में शिवपाल यादव से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details