लखनऊः स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देने के मामले में देश में उत्तर प्रदेश पहले नबंर पर है. अब तक ये राज्य स्ट्रीट वेंडर्स को 6 लाख रुपये का लोन बांट चुका है. वहीं इसमें शहरों की बात करें तो लखनऊ का भी स्थान देश में पहले नबंर पर ही आता है. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में यहां के करीब 47,181 स्ट्रीट वेंडर लोन ले चुके हैं. ये आंकड़ा गुरुवार देर शाम तक का है.
स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देने में अव्वल यूपी
ये कर्ज बीते 1 साल में दिया गया है. कर्ज लेने के मामले में कानपुर का दूसरा स्थान है. यहां के 40,789 स्ट्रीट वेंडर्स कर्ज लेने के लिए आगे आए. केंद्र सरकार की इस योजना के 1 साल पूरे होने पर गुरुवार को ये आंकड़ा जारी किए गए. उत्तर प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स ने सरकार से सबसे ज्यादा कर्ज लिया. 6 लाख ऋण बांटने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है. वहीं शहरों की बात करें तो लखनऊ देश में नंबर वन पर है. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में यहां के करीब 47,181 स्ट्रीट वेंडर लोन ले चुके हैं.
ये है योजना
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने देश के समस्त राज्यों के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत नई योजना 'प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि' (पीएम स्वनिधि) योजना चलाई जा रही है. शुरुआत जून 2020 में की गई थी. इसके तहत लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुए स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका में सुधार और रोजगार के लिए ब्याज अनुदान आधारित किफायती दर पर 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराना है. योजना की अवधि दो साल (वित्तीय साल 2020-21 एवं 2021-22) है. समय पर या समय से पहले ऋण वापसी करने पर 7 फीसदी वार्षिक की दर से ब्याज सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दिए जाने की व्यवस्था की गई है. पहले ऋण की समय पर वापसी पर स्ट्रीट वेंडर दूसरे ऋण के रूप में 11 हजार रुपए तक ले सकता है.
कर्ज लेने में यूपी वाले सबसे आगे