उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

60 शहरों के 4 लाख 86 हजार स्ट्रीट वेंडर्स चयनित

दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत 60 शहरों के 4 लाख 86 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को चयनित किया गया है. सूडा निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मॉडल वेंडिंग जोन के लिए 1652 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की गई है.

यूपी सूडा कार्यलय.
यूपी सूडा कार्यलय.

By

Published : Feb 12, 2021, 9:42 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में कुल 60 शहरों में 4 लाख 86 हजार 85 पथ विक्रेताओं को चिन्हित किया है. अब इनके पंजीकरण, विक्रय प्रमाण-पत्र एवं पहचान-पत्र देने की कार्रवाई की जा रही है.

मॉडल वेंडिंग जोन के लिए 1652 करोड़ की परियोजना स्वीकृत

सूडा निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि शहरी स्ट्रीट वेंडर्स विक्रेताओं के लिए 10 शहरों (वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, लोनी, गाजियाबाद, सहारनपुर एवं शाहजहांपुर) में 19 मॉडल वेंडिग जोन विकसित किए जाने हैं. इसके लिए 1652 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं. इनका कार्य प्रगति पर है.

शहरी बेघरों के लिए 148 शेल्टर होम निर्मित

इसके साथ ही वर्तमान में 245.016 करोड़ रुपये की लागत से 9681 शहरी बेघरों के लिए 148 शेल्टर होम निर्मित किए जाएंगे. इस समय 100 शेल्टर होम का निर्माण कार्य पूरा कराकर संचालित किया जा रहा है. साथ ही शेष पर निर्माण कार्य प्रगति पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details