लखनऊः शहर के ज्यादातर इलाकों की स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई हैं. इनका मेंटीनेंस करने वाली कंपनी ईईएसएल ने इनकी मरम्मत करने करने से इनकार कर दिया है. एलडीए व नगर निगम द्वारा मेंटेनेंस भुगतान नहीं किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हो गई है. अगर ऐसा रहा तो इस दिवाली गलियों में अंधेरा रहेगा. स्ट्रीट लाइट न जलने से यहां महिलाओं का निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
दिवाली तक दुरुस्त होने का इंतजार
एलडीए की कॉलोनियों व नगर निगम के इलाकों में लाइटें खराब हैं. शिकायत के बाद भी लाइटें सही नहीं हो पा रही हैं. प्राधिकरण की अपनी कॉलोनियों की स्थिति भी काफी खराब है. स्ट्रीट लाइटें काफी पहले से खराब थी. उम्मीद की जा रही थी कि दिवाली तक दुरुस्त हो जाएंगी. इनका मेंटेनेंस करने वाली कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए हैं. बता दें कि एलडीए ने मेंटेनेंस की रकम का भुगतान ही नहीं किया है जिसकी वजह से कंपनी लाइटें ठीक नहीं कर रही हैं.
इन इलाकें की लाइटें हैं खराब
एलडीए की जानकीपुरम विस्तार, जानकीपुरम, गोमती नगर फेज-2, गोमती नगर विस्तार, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, मानसरोवर योजना, शारदा नगर, रतन खंड, अलीगंज, आलमबाग, भोला खेड़ा, तेलीबाग, प्रियदर्शनी कॉलोनी, अलीगंज सेक्टर सीएस, मोहिबुल्लापुर, फैजुल्लागंज सहित कई अन्य इलाकों की लाइटें खराब हैं.