लखनऊ:राजधानी के गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक है, शनिवार को गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में एक नर्स आवारा कुत्तों का शिकार बन गई. अब इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग से की गई है.
विकास प्राधिकरण ने नहीं बनवाई चहारदीवारी
लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने मानवाधिकार आयोग को भेजे गए पत्र में कहा कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 1 मे बने सुलभ आवास में कुल 1376 फ्लैट हैं, जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बनवाया है, जिसमें 6 हजार से अधिक लोग रहते हैं लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कॉलोनी की बाउंड्री वॉल का कार्य आज तक पूरा नहीं कराया है.
इसे भी पढ़ें:डायरिया की आड़ में, कोरोना बच्चों को ले रहा चपेट में
मानवाधिकार का हो रहा है उल्लंघन
पत्र में कहा गया है कि बाउंड्री वॉल न बनने से कैम्पस में बड़ी संख्या में स्ट्रीट डॉग रहने लगे है, जो आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते है. ताजा मामला एक स्टाफ नर्स नेहा यादव का हैं जो स्ट्रीट डॉग के हमले का शिकार हो गयी. इतना ही नही पिछले एक महीने में ये छठी घटना है, जिसमें इन आवारा कुत्तों ने छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर जानलेवा हमला किया, जो मानवाधिकार का उलंघन है.
शिकायत में कहा गया है कि सुलभ आवास के निवासियों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से फ्लैट लिया है. ऐसे में उसकी सुरक्षा बाउंड्री वॉल बनवाने की जिम्मेदारी एलडीए की है.