उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में आवारा पशुओं का बढ़ा आतंक, नगर निगम की कार्रवाई के दावे हवा-हवाई - up news

लखनऊ में आवारा पशुओं की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर निगम के तमाम दावें सिर्फ और सिर्फ हवा-हवाई साबित होते दिख रहे हैं.

आवारा पशुओं की वजह से आम लोगों को हो रही दिक्कत.

By

Published : May 11, 2019, 3:26 PM IST

लखनऊ:सूबे की राजधानी में आवारा पशुओं का आतंक हर तरफ देखने को मिल रहा है. वहीं नगर निगम के अधिकारियों की ओर से आवारा पशुओं को पकड़ने का दावा सिर्फ हवा-हवाई ही नजर आ रहा है. वहीं लखनऊ की सड़कों पर आवारा पशुओं के खुलेआम घूमने की वजह से कई बार लोगों की जान भी चली जाती है.

आवारा पशुओं की वजह से आम लोगों को हो रही दिक्कत.

आवारा पशु सड़कों पर फैला रहे हैं कूड़ा

  • सुबह से लेकर शाम तक सड़कों और गलियों में घूमते हैं आवारा जानवर.
  • नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सड़क पर पड़ा कूड़ा फैलाने का काम करते हैं आवारा जानवर.
  • आवारा पशुओं की चपेट में आने से लोगों को होती है काफी असुविधाएं.
  • नगर निगम प्रशासन की तरफ से सांडों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया, लेकिन यह कुछ ही दिनों में ठंडा पड़ गया.

इन आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान नहीं चलता. इससे लोगों को काफी असुविधा होती है. जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाकर कार्रवाई की जानी चाहिये, लेकिन ऐसा नहीं होता.
-अबरार, स्थानीय

आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है, जहां जो शिकायतें मिलती हैं उसके आधार पर कार्रवाई की जाती है. काफी संख्या में आवारा पशु पकड़े भी गए हैं. इसके अलावा अभी भी आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है. अभियान को युद्ध स्तर पर चला कर सभी सांडों को पकड़कर कान्हा उपवन ले जाया जाएगा.
-इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details