लखनऊ:राजधानी के नौबस्ता इलाके में रविवार को भूसा व्यापारी द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. दरअसल चौक थाना क्षेत्र के असरफाबाद में भूसा व्यपारी संजय और नौकर सुशील के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान संजय ने नौकर की पिटाई भी कर दी. पीटने के बाद मामला बढ़ता देख भूसा व्यापारी संजय ने घर से लाइसेंसी राइफल लाकर हवाई फायरिंग कर दी. सूचना पर पहुंची चौक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूसा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना को लेकर जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर में चौक थाना क्षेत्र में में भूसा व्यपारी संजय ने कहासुनी के दौरान नौकर सुशील को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट बढ़ती देखकर मोहम्मद हसीब, सुफियान और भल्लू भी आ गए और सुशील को बचाने के लिए प्रयास करने लगे. मामला बढ़ता देख में भूसा व्यपारी संजय ने घर से लाइसेंसी राइफल लाकर हवा में फायरिंग कर दी.