लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष सोमवार 2 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आ रहे हैं. प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चों के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठकें कर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे एवं आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन करेंगे. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश सहप्रभारी सत्याकुमार, संजीव चौरसिया, सुनील ओझा मौजूद रहेंगे.
संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रणनीति बनाएंगे भाजपा नेता बीएल सन्तोष
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष लखनऊ आ रहे हैं. चलिए जानते हैं उनके दौरे से जुड़ीं खास बातों के बारे में.
वहीं आज रविवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल सन्तोष के लखनऊ प्रवास से पहले भाजपा मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई.2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से सक्रिय हो गई है इसके अलावा आगामी करीब 6 महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी नेतृत्व आज एक महत्वपूर्ण बैठक करके चर्चा की. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की राजधानी लखनऊ में होने वाली बैठक से पहले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी तैयारी बैठक की.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सैनी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की बैठक से पहले तैयारी बैठक की. लोकसभा चुनाव के अंतर्गत होने वाले संगठन के कामकाज तमाम अभियान को लेकर चर्चा की जानी है उसको लेकर ही भारतीय जनता पार्टी अपने कामकाज और संगठन के अभियानों को दुरुस्त करने नए तरीके से रणनीति बनाने व 6 महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आगामी रूपरेखा तैयार किए जाने का काम किया गया.
ये भी पढ़ेंः रेलवे कर्मचारी, पत्नी व बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत: रेलवे सिग्रल विभाग में थे ESM