उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की बैठक में स्नातक निर्वाचन व सदस्यता अभियान पर हुआ मंथन

यूपी में आगामी वर्ष होने वाले विधान परिषद की स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी ने बैठक कर रणनीति बनाई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने की.

प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल.

By

Published : Aug 13, 2019, 7:10 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें विधान परिषद की स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई गई. वहीं प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान को भी जन-जन से जोड़ने पर मंथन किया गया.

आगामी विधान परिषद के चुनाव पर बनी रणनीति.


विधान परिषद के चुनाव पर बनी रणनीति-

  • यूपी की 11 विधान परिषद के अंतर्गत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव आगामी वर्ष में होने हैं.
  • भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं.
  • बीजेपी की कोशिश है कि विधान परिषद में भी उसका बहुमत हो.
  • पार्टी नेतृत्व की तरफ से मंगलवार को औपचारिक बैठक में इस पर चर्चा की गई.
  • पार्टी प्रत्याशियों के चयन एवं चुनाव में जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: स्कूल पहुंचे बीएसए से बच्चों ने कहा, 'यहां नहीं मिलता भरपेट खाना'

भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होनी थी, जिसमें उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा की जानी थी, लेकिन एक दिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तम देव सिंह की उंगली कट जाने के कारण वह बैठक में हिस्सा नहीं ले पाए और वह बैठक निरस्त कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details