लखनऊ: यूपी के बाहुबली नेताओं में शामिल पवन पाण्डेय अकबरपुर सीट से विधायक रह चुके हैं. वर्ष 1991 के विधानसभा चुनाव में पवन पाण्डेय शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे. लेकिन, विधायक बनने से पहले उन्होंने बाहुबली नेता बनने की ओर अपना कदम बढ़ा दिया था. उनके खिलाफ वर्ष 1984 में लड़ाई झगड़े का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो गई.
पवन पाण्डेय दर्ज हो चुके हैं 100 मुकदमेःइतना ही नहीं देखते-देखते पवन पाण्डेय ने मुकदमों का शतक भी लगा दिया. यानी पवन पाण्डेय पर 100 मुकदमे दर्ज हो गए. आर्म्स एक्ट से लेकर गुंडा एक्ट और बाबरी मस्जिद गिराने से लेकर एक अबला महिला की करोड़ों की जमीन हड़पने तक के मामले बाहुबली नेता पवन पाण्डेय पर दर्ज हैं. महिला की करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में ही यूपी एसटीएफ ने पवन पाण्डेय को गिरफ्तार किया है.
पवन पाण्डेय का परिवार राजनीति मेंःबाहुबली छवि रखने के साथ पवन पाण्डेय का पूरा कुनबा भी राजनीति में है. खास बात यह है कि सभी लोग अलग-अलग पार्टी से नाता रखते हैं लेकिन, परिवार एक ही है. पवन पाण्डेय खुद तो शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक रह चुके हैं. जबकि उनका भाई राकेश पाण्डेय वर्तमान में सपा से जलालपुर सीट के विधायक हैं. यही नहीं पवन पाण्डेय का भतीजा रितेश पाण्डेय अकबरपुर से बसपा सांसद है. मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि और बाहुबली छवि वाले पवन पाण्डेय के अपराधिक किस्से बहुत लंबे हैं.
यूपी पुलिस की टॉप सूची में बदमाशःहैरानी की बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस सात साल से टॉप 50 अपराधियों की लिस्ट बना रही है. इन अपराधियों पर हर वर्ष कार्रवाई भी करती है. लेकिन, पवन पाण्डेय को कभी भी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया. अंबेडकरनगर जिले के कोटवा अकबरपुर के रहने वाले पवन पाण्डेय को यूपी एसटीएफ ने अब गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जमीन हड़पने के मामले में हुई है, जो पवन पाण्डेय ने बंदूक और दबंगई के दम पर नहीं बल्कि नशे का इंजेक्शन लगा कर महज 20 लाख रुपए में हड़प ली थी.
नशीला इंजेक्शन देकर हथिया ली थी करोड़ों की जमीनःपीड़िता चंपा देवी ने पांच जून 2022 को बाहुबली पवन पाण्डेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. चंपा देवी ने बताया था कि उनकी अकबरपुर हाईवे पर करोड़ों की जमीन थी. जिसे पवन पाण्डेय ने उनके बेटे अजय सिंह को नशे का इंजेक्शन देकर उनकी 25 करोड़ की जमीन महज 20 लाख रुपए में ट्रांसफर करवा ली थी. बाहुबली ने एक लड़की को कागजों में अजय सिंह की पत्नी बना दिया और उसी का सहारा लेकर उसकी बाकी जमीन भी ट्रांसफर करने के फिराक में था.