लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 11 बजे सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर किसी शख्स ने गोली चलाई थी. आयुष ने तुरंत फोन करके अपने सांसद पिता को घटना की जानकारी दी. जख्मी आयुष को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां सांसद कौशल किशोर पहुंच गए. सांसद के बेटे पर हमले की खबर बाहर आते ही सुर्खियों में छा गई.
बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष का कारनामा. आयुष करता है जमीन का कारोबार
आनन-फानन में पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को पता चला कि आयुष के कंधे के पास गोली लगी और निकल गई. आयुष की हालत खतरे से बाहर थी. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि सांसद पुत्र जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार भी करते हैं और उनका कुछ लोगों से विवाद है.
यह भी पढ़ेंः-BJP सांसद के बेटे आयुष और उसके साले के खिलाफ FIR दर्ज
साले से चलवाई थी गोली
गोली चलाने वाले संदिग्ध का हुलिया भी सामने आया. मामला रसूखदार परिवार से जुड़ा था. पुलिस ने जांच के बाद आयुष के साले आदर्श सिंह को ही तड़के 4 बजे हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में आदर्श ने जो राज खोले वह चौंकाने वाले थे. उसके बयान से यह सामने आया कि आयुष ने अपने बिजनेस के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए खुद पर ही हमला कराया था. जान जोखिम में न पड़ जाए, इसलिए उसने अपने साले से गोली चलवाई थी.
यह भी पढ़ेंः-अगर बेटा है दोषी तो उस पर हो कार्रवाई : सांसद कौशल किशोर
गोद लिया बेटा है आयुष
सांसद के करीबी बताते हैं कि कौशल किशोर का सबसे छोटा बेटा आयुष उनके एक मित्र का बेटा है. उसे सांसद ने गोद लिया था. आयुष ने 6 महीने पहले अपनी मर्जी से शादी की थी. इसके बाद से वह परिवार से अलग रह रहा था. गोली वाली कहानी के तार क्या इस रिश्ते से भी जुड़ेंगे, यह जांच का विषय है. पुलिस ने आयुष और आदर्श पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और आदर्श सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है.
असलहा छुपाते हुए आया वीडियो
भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर और उसके साले आदर्श का एक और खेल सामने आया है. पुलिस को आयुष के घर के पास की एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें आदर्श एक मकान की खिड़की में कुछ छिपाते हुए दिख रहा है. पुलिस का दावा है कि आदर्श आयुष को गोली मारने के बाद असलहा छिपा रहा था. पूछताछ में आदर्श ने यह बात कबूली है. आदर्श की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त मकान से असलहा बरामद किया है.