लखनऊःराजधानी में गुरुवार की रात मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में ईट-पत्थर चलने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया. वहीं, अन्य मौके से फरार हो गए. पुलिस वारदात की जांच कर रही है.
वायरल वीडियो गुरुवार की रात बजारखाला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और ईंट-पत्थर चल गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ेंःLucknow में महिला पर फायरिंग, दामाद और बेटी को लाठी-डंडों से पीटा