उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी की हयाती कब्र का तोड़ा गया पत्थर, वीडियो वायरल - lucknow news

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन वसीम रिजवी के कुरान पर दिए बयान से मुस्लिम धर्मगुरु नाराज हैं. वहीं रविवार देर कुछ मुस्लिम युवाओं ने तालकटोरा कब्रिस्तान पहुंचकर वसीम रिजवी की हयाती कब्र का पत्थर तोड़ डाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वसीम रिजवी की कब्र का तोड़ा गया पत्थर
वसीम रिजवी की कब्र का तोड़ा गया पत्थर

By

Published : Mar 15, 2021, 3:25 AM IST

लखनऊ: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने को लेकर दायर विवादित याचिका के चलते अब मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कब्रिस्तान में वसीम रिजवी द्वारा जिंदा रहते बनवाई गई कब्र के पत्थर को रविवार देर रात कुछ मुस्लिम युवकों ने तोड़ दिया.

देखें वीडियो.

दरअसल, रविवार देर रात राजधानी लखनऊ में कुछ मुस्लिम समुदाय के युवकों ने तालकटोरा कब्रिस्तान पहुंचकर वसीम रिजवी की हयाती कब्र का पत्थर तोड़ डाला. वसीम रिजवी की हयाती कब्र का पत्थर युवाओं द्वारा तोड़े जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवा हाथों में हथौड़े लिए हुए वसीम रिजवी की हयाती कब्र का पत्थर कर्बला तालकटोरा में तोड़ते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-वसीम रिजवी के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, गिरफ्तारी की मांग

इससे पहले मौलाना कल्बे जवाद के आह्वान पर बुलाए गए जलसे में भी वसीम रिजवी को इस्लाम धर्म से खारिज करने की बात कही गई थी. मौलाना कल्बे जवाद ने लोगों से वसीम रिजवी से ताल्लुक तोड़ लेने की अपील की थी और उनका सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही थी. लखनऊ में होने वाले इस जलसे के दौरान इस्लामिक स्काॅलर पद्म विभूषण स्वर्गीय डॉ. कल्बे सादिक के बेटे डॉ. सिबतैन नूरी ने भी कर्बला तालकटोरा के मुतावल्ली से अपील की थी के वह वसीम रिजवी की हयाती कब्र को वहां से हटा दें. बताया जा रहा है कि वसीम रिजवी की हयाती कब्र का पत्थर तोड़ने का काम हुसैनी टाईगर्स के युवाओं ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details