लखनऊ: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने को लेकर दायर विवादित याचिका के चलते अब मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कब्रिस्तान में वसीम रिजवी द्वारा जिंदा रहते बनवाई गई कब्र के पत्थर को रविवार देर रात कुछ मुस्लिम युवकों ने तोड़ दिया.
दरअसल, रविवार देर रात राजधानी लखनऊ में कुछ मुस्लिम समुदाय के युवकों ने तालकटोरा कब्रिस्तान पहुंचकर वसीम रिजवी की हयाती कब्र का पत्थर तोड़ डाला. वसीम रिजवी की हयाती कब्र का पत्थर युवाओं द्वारा तोड़े जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवा हाथों में हथौड़े लिए हुए वसीम रिजवी की हयाती कब्र का पत्थर कर्बला तालकटोरा में तोड़ते नजर आ रहे हैं.