लखनऊ : आईएएस एमकेएस सुंदरम ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर यूपी में ज्वॉइनिंग दे दी है. वहीं, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक श्रुति सिंह अपने मूल कैडर छत्तीसगढ़ के लिए रिलीव हो गईं हैं. सुंदरम 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 7 जुलाई 2015 को वह केंद्रीय वाणिज्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तमिलनाडु गए थे. प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार को उन्होंने यहां नियुक्ति विभाग में ज्वॉइनिंग दे दी. 2006 बैच की आईएएस श्रुति सिंह 23 मार्च 2018 को यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आईं थीं. 5 साल पूरा होने पर वह भी अपने मूल कैडर के लिए कार्यमुक्त हो गईं.
ब्यूरोक्रेसी में हलचल, आईएएस एमकेएस सुंदरम ने दी ज्वॉइनिंग, श्रुति सिंह रिलीव
चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक श्रुति सिंह छत्तीसगढ़ के लिए रिलीव कर दी गईं हैं. वहीं प्रतिनियुक्ति की अवधि खत्म हाेने के बाद एमकेएस सुंदरम ने ज्वॉइनिंग दे दी है.
गोल्फ क्लब का विवाद भी सुलझा लिया गया है. IAS मुकुल सिंघल ACS नियुक्ति ( रिटायर्ड ) की प्रबंध समिति ही लखनऊ गोल्फ क्लब का संचालन करेगी. PCS अफसर के कोर्ट में लखनऊ गोल्फ क्लब संचालन का मामला चल रहा था. लाखों के फंड के दुरुपयोग को लेकर अंदरुनी नौकरशाह के 2 गुटों में विवाद चल रहा था. इसके बाद सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मुकुल सिंघल काे संचालन समिति का पदभार देने का फैसला लिया गया. गौरतलब है कि कुछ समय पहले गोल्फ क्लब में संचालन को लेकर 2 गुटों में विवाद हो गया था. इसके बाद में लगातार यह मामला चर्चा में रहा था. इसके बाद से कोर्ट का यह फैसला आया है. माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद गोल्फ क्लब का संचालन सामान्य तरीके से हाे सकेगा.
यह भी पढ़ें :23 साल में बिजली विभाग का घाटा 77 करोड़ से पहुंच गया एक लाख करोड़, जानिए वजह