उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंसा फैलाने वाले 8 वांटेड की तलाश में चिपके पोस्टर, ये तलाश रहे उन्हें - सीएए और एनआरसी के विरोध में हिंसा

राजधानी लखनऊ में सीएए और एनआरसी की आड़ में हुई हिंसक घटनाओं में शामिल लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी. अब लखनऊ पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

8 वांटेड की तलाश में चिपके पोस्टर
8 वांटेड की तलाश में चिपके पोस्टर

By

Published : Nov 5, 2020, 10:40 PM IST

लखनऊ: जिले में साल 2019 में सीएए और एनआरसी की आड़ में हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं में शामिल लोगों को चिह्नित करके गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी. अब लखनऊ पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज, चौक, हसनगंज के इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थीं. अब धर्मगुरु मौलाना अब्बास समेत 14 आरोपियों पर पुलिस ने पांच अपराधियों पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है. इनमें से 8 आरोपी वांटेड घोषित किए गए हैं. इसके लिए ठाकुरगंज से लेकर चौक क्षेत्र तक कई जगहों पर आरोपियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं.

8 वांटेड आरोपियों की है तलाश
राजधानी लखनऊ पुलिस इन दिनों ठाकुरगंज, चौक और हसनगंज जैसे इलाकों में सीएए और एनआरसी के विरोध में हिंसा करने और 8 वांटेड आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके लिए जगह-जगह पर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. यह वांटेड आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इन फरार आरोपियों पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है. राजधानी लखनऊ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हिंसा करने वाले 27 आरोपी ठाकुरगंज थाने की ही हैं. इनमें अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि 1 आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. 7 आरोपियों ने कोर्ट से स्टे ले रखा है.

इन पर हो चुकी है गैंगस्टर की कार्रवाई

संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने बताया कि हिंसा भड़काने के आरोपी लोगों में मोहम्मद आलम, मोहम्मद ताहिर, रिजवान, नयाब, अहसन, इरशाद, हसन और इरशाद पर गैंगस्टर में कार्रवाई हो चुकी है. जो हिंसा के बाद से ही फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details