उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री के छापे के दौरान जब्त हुए मोबाइलों की जांच करेगी एसटीएफ, दोषियों पर होगी कार्रवाई - प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह

प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh) ने बताया कि गुरुवार को मौरंग मंडी में ओवरलोडिंग और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. छापे की कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों एवं दलालों से जब्त किए गए मोबाइलों की जांच एसटीएफ को दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 24, 2022, 7:43 AM IST

लखनऊ : प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh) ने बताया कि गुरुवार को मौरंग मंडी में ओवरलोडिंग और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. छापे की कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों एवं दलालों से जब्त किए गए मोबाइलों की जांच एसटीएफ को दी गई है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई के दौरान दलाल व ट्रक चालक कार्रवाई की लोकेशन अपने साथियों को शेयर कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बार-बार पकड़े जाने वाले वाहनों का परमिट निरस्त करने पर भी विचार किया जा रहा है. जिससे कि बिना नंबर प्लेट, बिना डॉक्यूमेंट एवं ओवरलोडिंग में पकड़े जाने वाले वाहन स्वामी ऐसा दोबारा ना करें. उन्होंने कहा कि सख्ती के बावजूद बहुत से वाहन ओवरलोड एवं अनाधिकृत संचालन कर रहे थे, जिसकी शिकायत मिलने के बाद औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया एवं कड़ी कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए. उन्होंने कहा कि समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा, जिससे ओवरलोडिंग को रोका जा सके.



बता दें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार तड़के राजधानी के आईआईएम रोड, कमता समेत शहीद पथ पर छापा मारा था. इस दौरान परिवहन मंत्री ने मौरंग मंडी में छापा मारकर 28 गाड़ियां सीज कराई थीं, जबकि 46 गाड़ियों का चालान किया गया था. परिवहन मंत्री के छापे से ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया था. परिवहन मंत्री अफसरों को बिना बताए अचानक मौरंग मंडी पहुंच गए थे. मंत्री के छापे से डरकर मौरंग दलाल और ओवरलोड गाड़ी वाले ड्राइवर मौके से गायब हो गए थे.

यह भी पढ़ें : मंत्री बेबी रानी मौर्या ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ मनाया बेटे का जन्मदिन, कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details