उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी बोर्ड के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर तैनात होगी STF - मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी

यूपी बोर्ड के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम की तैनात की जाएगी. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस सिलसिले में एक पत्र प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को भेजा है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद.

By

Published : Jan 5, 2020, 7:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर यूपी पुलिस की एसटीएफ भी तैनात की जाएगी. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस बारे में सभी जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त को निर्देश दिया है. बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को टीम बनाकर काम करने के लिए कहा है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. प्रदेश सरकार का सबसे ज्यादा जोर इन परीक्षाओं को नकल विहीन कराने पर है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस सिलसिले में एक पत्र प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को भेजा है. प्रशासन के अधिकारियों से उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग और पुलिस के सहयोग से नकल विहीन परीक्षा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
परीक्षा केंद्रों पर तैनात होगी STF.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक पार्टियां CAA पर मुस्लिमों को गुमराह कर रही हैंः डिप्टी सीएम

इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना भी बनाने की जरूरत बताई गई है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों से कहा है कि जो भी संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. वहां पर यूपी पुलिस के एसटीएफ की तैनाती की जाए. नकल माफिया गिरोह को चिन्हित कर उन पर पहले से ही ऐसी कार्रवाई की जाए, जिससे नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित हो सके. परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की जाए. आवश्यकता होने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details