उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विवि पर्चा लीक मामले में एसटीएफ ने रिचा मिश्रा और प्रोफेसर सतीश चंद्रा से की पूछताछ - लखनऊ विश्वविद्याय में पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने प्रोफेसर से की पूछताछ

लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ पाठ्यक्रम का पर्चा लीक होने के मामले में एसटीएफ ने बुधवार को छात्रा रिचा मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश चंद्रा से पूछताछ की. फिलहाल सस्पेंड हुए दो प्रोफेसर का सस्पेंशन विश्वविद्यालय ने रोक दिया है.

etv bharat.
जानकारी देते संवाददाता

By

Published : Dec 19, 2019, 8:51 AM IST

लखनऊ: विश्वविद्यालय में लॉ पर्चा लीक मामले में एसटीएफ सक्रिय नजर आ रही है. बुधवार को एसटीएफ ने छात्रा रिचा मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश चंद्रा से घंटों पूछताछ की. इस दौरान एसटीएफ को मामले में काफी जानकारियां मिलीं. इससे पहले एसटीएफ ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के वीसी एसपी सिंह से भी पूछताछ की थी.

लखनऊ विवि पर्चा लीक मामला.

लॉ पाठ्यक्रम का दूसरा पेपर हुआ था लीक
लॉ पाठ्यक्रम का दूसरा पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद लॉ की छात्रा रिचा मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश चंद्रा के बीच बातचीत के कई ऑडियो वायरल हुए थे. ऑडियो को सुनने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण सवाल बताने के नाम पर पूरा पर्चा लीक कर दिया गया.

एसटीएफ कर रही जांच
पर्चा लीक होने की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई. जांच में लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के कई प्रोफेसर एसटीएफ के रडार पर हैं. आने वाले दिनों में इन प्रोफेसर पर कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः नदवा कॉलेज के आसपास के इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

विश्वविद्यालय के सस्पेंड दो प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं
पर्चा लीक मामले में विश्वविद्यालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रोफेसर आरपी सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश चंद्र पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंशन का एलान किया था, लेकिन पूरा मामला एसटीएफ को सौंपने के बाद विश्वविद्यालय ने कार्रवाई रोक दी.

एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवक्ता संजय मेधावी ने बताया कि एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय भविष्य में कार्रवाई करेगा. फिलहाल दोनों प्रोफेसर का सस्पेंशन कैंसिल कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- गुरुवार को लखनऊ में प्रदर्शन की संभावनाएं, पुलिस को किया गया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details