लखनऊ: विश्वविद्यालय में लॉ पर्चा लीक मामले में एसटीएफ सक्रिय नजर आ रही है. बुधवार को एसटीएफ ने छात्रा रिचा मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश चंद्रा से घंटों पूछताछ की. इस दौरान एसटीएफ को मामले में काफी जानकारियां मिलीं. इससे पहले एसटीएफ ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के वीसी एसपी सिंह से भी पूछताछ की थी.
लॉ पाठ्यक्रम का दूसरा पेपर हुआ था लीक
लॉ पाठ्यक्रम का दूसरा पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद लॉ की छात्रा रिचा मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश चंद्रा के बीच बातचीत के कई ऑडियो वायरल हुए थे. ऑडियो को सुनने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण सवाल बताने के नाम पर पूरा पर्चा लीक कर दिया गया.
एसटीएफ कर रही जांच
पर्चा लीक होने की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई. जांच में लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के कई प्रोफेसर एसटीएफ के रडार पर हैं. आने वाले दिनों में इन प्रोफेसर पर कार्रवाई हो सकती है.