लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर दी गई धमकी मामले में एसटीएफ की कई टीमें सक्रिय हो गई हैं. एसटीएफ की दो टीमों को लोकल स्तर पर पड़ताल के लिए सक्रिय किया गया है, वहीं कुछ टीमों को महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब भी भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिस नंबर से डायल 112 को मैसेज किया गया है, उसकी लोकेशन महाराष्ट्र में दिखाई गई है. लोकेशन ट्रेस करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस को भी इस संदर्भ में अलर्ट किया गया है और एक टीम को मुंबई भेजा गया है.
CM योगी को धमकी मामला: STF को मुंबई में मिली मोबाइल की लोकेशन, टीम रवाना - व्हाट्सएप मैसेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी के मामले में एसटीएफ की कई टीमें सक्रिय हो गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिस नंबर से मैसेज आया है उसकी लोकेशन महाराष्ट्र दिखाई गई है, जिसके बाद एक टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है.
हालांकि अभी तक धमकी देने वाला नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, इस बारे में एसटीएफ ने जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. इसके पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई धमकियों से भी इस धमकी को जोड़कर देखा जा रहा है. पुरानी धमकियों को लेकर की गई जांच से भी इनपुट जुटाए जा रहे हैं, जिससे कि आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.
शनिवार तक मिल सकती है कामयाबी
यूपी एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को अब तक की जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर टीमों को सक्रिय किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार सुबह तक इस मामले में यूपी पुलिस को कामयाबी हाथ लगेगी.