उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सॉल्वर गैंग पर भारी पड़ी STF टीम, सरगना समेत 5 को किया गिरफ्तार - ssc examination solver gang

यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश किया है. लखनऊ में यूपी एसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा में दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा देने वाले सॉल्वर गिरोह के सरगना सहित 5 को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश.

By

Published : Jan 5, 2020, 2:58 AM IST

लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज में यूपी एसएससी जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा दो पालियों में चल रही थी. 4 जनवरी सुबह 10 बजे से होने वाली परीक्षा में पैसे लेकर परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के सदस्यों को यूपी एसटीएफ की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं.

सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश.

सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार

  • यूपी एसएससी की परीक्षा दे रहे पांच मुन्ना भाइयों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
  • परीक्षा सॉल्वर गैंग का प्लान दूसरी पाली में सम्मिलित अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने का था.
  • एसटीएफ द्वारा पकड़े गए आरोपी स्वामी विवेकानंद गर्ल्स इंटर कॉलेज में दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे.
  • गैंग के सरगना सहित 5 व्यक्तियों को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है.

04.01.2020 SSC परीक्षा में पकड़े गए मुन्ना भाई
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 04.01.2020 को जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 3.00 बजे से 4.30 बजे तक सम्पन्न करायी जा रही थी. जनपद लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के अन्तर्गत विवेकानन्द गर्ल्स इन्टर कॉलेज में एसटीएफ टीम द्वारा वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: छात्रों के बीच जाएगी कांग्रेस, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में करेगी सभाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details