सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले की एसटीएफ कर रही जांच - एसटीएफ
सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने और उत्तर प्रदेश में 50 जगहों पर बम धमाके करने की धमकी वाला मैसेज मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया चौकन्ना हो गईं हैं. इस मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ की एक टीम ने पूर्वांचल में डेरा डाला हुआ है.
![सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले की एसटीएफ कर रही जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7607897-thumbnail-3x2-img.jpg)
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी एसटीएफ की टीम ने पूर्वांचल में डेरा डाला हुआ है. इसके साथ ही जिस नंबर से डायल 112 के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज आया था उसको सर्विलांस पर लगाया गया है. सर्विलांस की मदद से यह पता चला था कि यह नंबर पूर्वांचल का है, जिसके बाद एसटीएफ की टीम पूर्वांचल पहुंची, जहां पर लोकल पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है.
इन धाराओं में दर्ज की गई FIR
सीएम योगी को डायल 112 के व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी देने के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ 153 A1 (धार्मिक भावनाएं भड़काना), 153 B1 (लोगों को भड़काना), 505(1) (अफवाह फैलाना), 505(2) सामुदायिक भावना भड़काना, 506 (आपराधिक धमकी) समेत आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
शुक्रवार को प्रदेश पुलिस की आपातकाल सेवा डायल 112 के व्हाट्सऐप नंबर पर शरारती तत्वों ने एक मैसेज भेजा था. इस मैसेज में लिखा गया है कि हम उत्तर प्रदेश के 50 जगहों पर बम धमाके करेंगे और उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ भी नहीं कर पाएंगे, जिसके बाद लखनऊ पुलिस हरकत में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास और आसपास के इलाके में चेकिंग की गई है. अधिकारियों का कहना है कि मैसेज मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास, लोक भवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों की चेकिंग की गई है.
इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी. 112 मुख्यालय के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सऐप नंबर 75700-00100 पर मोबाइल नंबर 88284-53350 से एक मैसेज भेजा गया था. जिसमें लिखा गया है 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं. यह मैसेज मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने धारा 505(1)(ब) 506, 507 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. इस पहले मामले में धमकी देने वाले एक आरोपी अमीन खान को मुंबई के चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार किया गया था.