लखनऊ :उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के फर्जी मार्कशीट, प्रमाण पत्र व अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सैकड़ों की संख्या में निर्मित व ब्लैक मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आलमबाग में ओम दादा नाम का व्यक्ति कूटरचित अंकपत्र व प्रमाणपत्र बेरोजगारों को बेचता है. इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने दबिश देकर बरहा आलमबाग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुनील कुमार शर्मा उर्फ ओम दादा, लल्लन कुमार व विश्वजीत कुमार श्रीवास्तव निवासीगण आलगबाग बताया है.