लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. कुछ लोग इसका फायदा उठाते हुए कोरोना महामारी में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़े स्तर पर कालाबाजारी भी करते नजर आ रहे हैं. जिनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने का लाइसेंस प्राप्त है, वह लोग भी ऊंचे दामों पर इन सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहे हैं. मंगलवार की रात एसटीएफ की टीम ने ऐसे ही दो आरोपियों को कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विनय यादव और रवि यादव हैं और दोनों बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं. उनके पास से छोटे-बड़े मिलाकर 80 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं. दोनों के खिलाफ जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
ऑक्सीजन सिलेंडर समेत हॉस्पिटल का कूटरचित मांग पत्र हुआ बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम इलाके के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार की रात को एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी कोरोना मरीज के तीमारदारों को ऑक्सीजन ऊंचे दामों पर बेच रहे थे. एसटीएफ टीम ने उनके कब्जे से छोटे-बड़े मिलाकर 80 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से 800 रुपये नकद और मेडिसिन हॉस्पिटल के कूट रचित ऑक्सीजन मांग पत्र के साथ ही 1 वाहन भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
ऑक्सीजन सिलेंडर की कर रहे थे कालाबाजारी, एसटीएफ ने दो को किया गिरफ्तार
राजधानी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार को दो आरोपियों को 80 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया.
ऑक्सीजन सिलेंडर
जानकीपुरम इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी सुल्तानपुर गांव में यदुवंशी रिफिलिंग स्टेशन के नाम से दुकान चलाते थे. अपनी दुकान से सिलेंडर की रिफिलिंग कर उसे हॉस्पिटल में सप्लाई करते थे. ये दोनों कोरोना मरीज के तीमारदारों से इसके बदले में अधिक दाम लिया करते थे. सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें -कोरोना से हो रही मौतों पर सरकारी मदद न मिल पाना निंदनीय : मायावती