लखनऊः यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को लखनऊ में फैजाबाद रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के हत्थे चढ़े तस्कर पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का 1.5 किलो से अधिक स्मैक बरामद किया है. वहीं गिरफ्तारी के दौरान तस्कर के पास से गाड़ी और नकदी भी जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के मुताबिक बीते कई दिनों से यूपी एसटीएफ की टीम को सूचना मिल रही थी कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लाकर लखनऊ में बेचा जा रहा है. इसी सूचना पर उनकी टीम कई दिनों से काम कर रही थी. सर्विलांस और मुखबिर की मदद से गुरुवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फैजाबाद रोड की ओर से स्मैक तस्कर आने वाला है, जो यूपी के विभिन्न जिलों समेत उत्तराखंड में स्मैक बेचने वाला है.