लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने आईपीएल सट्टेबाज गगनदीप सिंह रेखी उर्फ रिक्की को शनिवार को राजधानी के आलमबाग से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 4 लाख 69 हजार रुपये की नकदी और दस्तावेज बरामद किए है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मेन बुकिंग अलवर भी आलमबाग का रहने वाला है. उसने अपने साथियों के नाम पेंटर जावेद, मनीष जायसवाल और रिंकू बताए हैं. वहीं पीएम आवास योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
लखनऊ: पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार - लखनऊ एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने आईपीएल सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है. साथ ही एसटीएफ ने पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कई दिनों से छापेमारी कर रही थी. एसटीएफ के अनुसार सट्टेबाज कोडवर्ड का इस्तेमाल करता था. सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक पीके शाही ने उपनिरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह इसकी जानकारी दी थी. वहीं कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने शनिवार को एक ठग को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपी विभिन्न मोबाइल कंपनियों का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लकी ड्रा का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था. एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सोनू सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मोबाइल फोन से एयरटेल, वोडाफोन, प्रधानमंत्री आवास आवंटन योजना से संबंधित अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था. इसमें उसके साथी रोहित, रवि और सुलेन भी शामिल थे. एसटीएफ अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. यह कार्रवाई एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर की है.