लखनऊ : यूपी स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने शनिवार रात गोमतीनगर विस्तार इलाके से एक अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया. STF ने आरोपी के पास से 20 अवैध देसी पिस्टल .32 बोर मय मैग्जीन, 20 अतिरिक्त .32 बोर मैग्जीन, आधारकार्ड व एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मध्य प्रदेश से असलहा तस्करी कर लाता है और यहां बेचता है. ऑन डिमांड पंचायत चुनाव में असलहा खपाने के लिये लाया था. उसने बताया कि करीब 22 पिस्टल अभी तक बेच चुका हैय आरोपी ने असलहा खरीदारों के नाम भी कुबूल लिए हैं. एसटीएफ असलहा खरीदारों की तलाश में जुट गई है.
अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार
एसटीएफ प्रभारी अनिल सिंह सिसौदिया के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान देवरिया में थाना लार के सकरापार गांव निवासी राम प्रवेश यादव के रूप में हुई है. आरोपी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार में शहीद पथ सीएमएस स्कूल के पास असलहा बेचने की फिराक में खड़ा था. राम प्रवेश ने असलहा खरीदार को यहीं बुलाया था. सूचना पर पुलिस टीम ने उसे असलहा के साथ दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
रवीन्द्र राणा के ऑन डिमांड पर बेचने लाया था असलहा
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मध्य प्रदेश से असलहा तस्करी कर लाता और यहां बेचता है. वह ऑन डिमांड रवीन्द्र राणा के कहने पर 20 देसी पिस्टल .32 बोर असलहा पंचायत चुनाव में खपाने के लिये लाया था. एसटीएफ रवीन्द्र राणा के बारे में छानबीन कर रही है.
मप्र के खरगौन से तस्करी कर लाता था असलहा
पूछताछ में आरोपी रामप्रवेश यादव ने बताया कि उसके पिता उदयभान 1989-90 में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर चीनी मिल (खण्डवा) में काम करते थे. वह भी उनके साथ रहते थे. वहां उसकी पहचान भीलवाड़ा के खरगौन निवासी कैलाश सिंह से हुई. वह असलहा बनाने का काम करता था. उससे दो पिस्टल लाया और यूपी में बेचा.
आठ मार्च को 20 पिस्टल लाकर बेचा
आरोपी ने बताया कि 8 मार्च 2021 को अपने गांव से मध्य प्रदेश खंडवा ट्रेन से गया और अपने साथी खंडवा निवासी कैलाश सिंह से 20 अवैध पिस्टल तस्करी कर लाया और बेचा. उसने बताया कि पिस्टल पीलीभीत, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर आदि इलाके में बेचा है.
फिर लाया 20 पिस्टल
आरोपी ने बताया कि 7 अप्रैल को अपने गांव से फिर ट्रेन से मध्य प्रदेश के खंडवा गया और 20 अवैध पिस्टल खरीद कर ट्रेन से प्रयागराज उतरा. लखनऊ के रवींद्र राणा ऑन डिमांड पर लखनऊ पिस्टल बेचने आया था. रवींद्र राणा ने उसे गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ के पास सीएमएस स्कूल के पास बुलाया था, जहां एसटीएफ ने उसे दबोच लिया.
देवरिया व पीलीभीत में जा चुका जेल, जमानत पर छूटा
आरोपी रामप्रवेश यादव असलहा तस्करी के आरोप में देवरिया व पीलीभीत में जेल जा चुका है. वह जमानत पर छूटकर आया और फिर से असलहे की तस्करी में जुट गया.
इसे भी पढ़ें -डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार