लखनऊः पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एसटीएफ कार्रवाई में जुटा हुआ है. पिछले दिनों मथुरा में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर एसटीएफ ने कार्रवाई की थी. वहीं मंगलवार को 37 साल से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लखीमपुर खीरी में नौकरी कर रहे एक शिक्षक को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. जालसाज छह माह से पुलिस को चकमा देकर छिपता चला आ रहा था.
छह माह पहले दर्ज हुआ था केस
बता दें कि पिछले कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रहे लोगों की पड़ताल चल रही है. ऐसे कई मामलों में मुकदमे भी सूबे के अलग-अलग थानों में विभाग की ओर से दर्ज कराए गए हैं. एक मुकदमा थाना फरधान में भी छह माह पूर्व पतिराम सिंह निवासी ग्राम परसेहरी कलां थाना फूलबेहड़ के खिलाफ दर्ज हुआ था.