उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

37 साल से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहा था शिक्षक, रिटायरमेंट के बाद पकड़ा - लखनऊ में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

यूपी में फर्जी दस्तावेजों पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे शिक्षकों की शामत आई हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए लखीमपुर खीरी से एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

रिटायरमेंट के बाद पकड़ा शिक्षक
रिटायरमेंट के बाद पकड़ा शिक्षक

By

Published : Jan 6, 2021, 2:31 AM IST

लखनऊः पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एसटीएफ कार्रवाई में जुटा हुआ है. पिछले दिनों मथुरा में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर एसटीएफ ने कार्रवाई की थी. वहीं मंगलवार को 37 साल से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लखीमपुर खीरी में नौकरी कर रहे एक शिक्षक को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. जालसाज छह माह से पुलिस को चकमा देकर छिपता चला आ रहा था.

छह माह पहले दर्ज हुआ था केस
बता दें कि पिछले कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रहे लोगों की पड़ताल चल रही है. ऐसे कई मामलों में मुकदमे भी सूबे के अलग-अलग थानों में विभाग की ओर से दर्ज कराए गए हैं. एक मुकदमा थाना फरधान में भी छह माह पूर्व पतिराम सिंह निवासी ग्राम परसेहरी कलां थाना फूलबेहड़ के खिलाफ दर्ज हुआ था.

37 साल से कर रहा था नौकरी
लखीमपुर खीरी जनपद में शिक्षक पतिराम सिंह फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले 37 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी कर रहा था. छह माह पूर्व मुकदमा दर्ज होने के समय वह थाना फरधान क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खखरा मिर्जापुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात था.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
छह माह पूर्व जब उसकी सेवानिवृत्ति का दिन था तो उसी दिन उसके खिलाफ थाना फरधान में मुकदमा दर्ज हुआ था. तब से वह फरार चल रहा था. आज थाना फरधान पुलिस व एसटीएफ की टीम ने उसे एलआरपी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details