अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार - स्पेशल टास्क फोर्स
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त ओडिशा से वांछित चल रहा था.
अंतर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार.
लखनऊ:अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को स्पेशल टास्क फोर्स ने रविवार को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एसटीएफ को एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 52 एसी 1219, 5 पासबुक, 3 चेक बुक, 1 एटीएम कार्ड, 1 डीएल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सामानों के साथ 1 लाख 14 हजार 850 रुपये नगदी बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जय प्रकाश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव बताया जा रहा है.