उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...अब UP का खूफिया तंत्र होगा मजबूत, सूचनाएं साझा करेंगे ATS और STF - एटीएस व एसटीएफ

राजधानी में खुफिया विभाग को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है. खुफिया विभाग को मजबूती देने के लिए एसटीएफ और एटीएस अब खुफिया विभाग के साथ अपनी सूचनाएं साझा करेंगे. इससे अब उन घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी, जिन्हें पहले से जानकारी न होने के अभाव के चलते रोकने में कामयाबी नहीं मिलती थी.

एटीएस व एसटीएफ साझा करेंगे सूचनाएं.

By

Published : Sep 10, 2019, 11:43 AM IST

लखनऊ: सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों इंटेलिजेंस विभाग के कमजोर सूचना तंत्र को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद प्रदेश में खुफिया विभाग को मजबूत करने के लिए कवायद शुरू हो गई है. अब खुफिया विभाग को मजबूती देने के लिए यह दोनों एजेंसी आपस में सूचनाओं को साझा करेंगी.

एटीएस व एसटीएफ साझा करेंगे सूचनाएं.

अब मजबूत होगा खूफिया विभाग -

  • सरकार ने अपराध को रोकने के लिए खुफिया विभाग को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है.
  • खुफिया विभाग के साथ STF और ATS को डीजी और एडीजी इंटेलिजेंस के प्रशासनिक नियंत्रण में रखने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसको खारिज कर दिया गया है.
  • हालांकि यह आदेश दिए गए हैं कि अब STF और ATS खुफिया विभाग के साथ अपनी सूचनाएं साझा करेंगे.
  • दोनों ही एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस मुखबिर तंत्र में दक्ष हैं.

इसे भी पढ़ें -पाकिस्तानी सीमा से सटे बाड़मेर से गिरफ्तार हुआ संदीग्ध पाकिस्तानी नागरिक

खुफिया विभाग को मजबूती करने के लिए कवायत शुरू की गई है. इस क्रम में पिछले दिनों खुफिया विभाग ने अपने विभाग में मैन पावर की कमी को कारण बताया था, जिसके बाद शासन ने प्रस्ताव मांगा है. वहीं राज्य के खुफिया विभाग में ट्रेनिंग कॉलेज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सिस्टम, मीडिया सेल को अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर से लैस करने के प्रस्ताव पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details