लखनऊ: सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों इंटेलिजेंस विभाग के कमजोर सूचना तंत्र को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद प्रदेश में खुफिया विभाग को मजबूत करने के लिए कवायद शुरू हो गई है. अब खुफिया विभाग को मजबूती देने के लिए यह दोनों एजेंसी आपस में सूचनाओं को साझा करेंगी.
अब मजबूत होगा खूफिया विभाग -
- सरकार ने अपराध को रोकने के लिए खुफिया विभाग को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है.
- खुफिया विभाग के साथ STF और ATS को डीजी और एडीजी इंटेलिजेंस के प्रशासनिक नियंत्रण में रखने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसको खारिज कर दिया गया है.
- हालांकि यह आदेश दिए गए हैं कि अब STF और ATS खुफिया विभाग के साथ अपनी सूचनाएं साझा करेंगे.
- दोनों ही एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस मुखबिर तंत्र में दक्ष हैं.