लखनऊःधर्म परिवर्तन कानून को अब लोग हथियार बना रहे हैं. गोमतीनगर में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. गोमती नगर की दो लड़कियों पर परिवर्तन करने का आरोप लगा है. हालांकि, दोनों लड़कियां इससे इंकार कर रही हैं. यह आरोप लड़िकयों की सौतेली मां ने लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि दोनों लड़कियां पूरे परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही हैं. छोटी लड़की ने मुस्लिम बिल्डर्स निकाह कर ली है. जबकि, पुलिस पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद का बता रही है. इंस्पेक्टर गोमती नगर केशव तिवारी का कहना है कि इस पूरे मामले की दो बार गहनता से जांच हो की गई है. पूछताछ में छोटी लड़की का एक मुस्लिम बिल्डर से करीबी होने की बात प्रकाश में आई है. हालांकि, जांच में दोनों के निकाह की बात फर्जी पाई गई है.
बता दें कि गोमती नगर के निषाद परिवार के एक व्यक्ति ने दो शादी की थी. पहली पत्नी से दो लड़कियां और एक बेटा है. जबकि, दूसरी पत्नी से दो लड़के हैं. पति ने पहली पत्नी की बड़ी बेटी की शादी कर दी थी. जो शादी के कुछ दिन बाद ही वह मायके लौट आई. 1999 में व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पहली पत्नी की बेटियां अलग हो गई.
परिवार का प्रॉपर्टी विवाद निकला
इंस्पेक्टर केशव तिवारी कहना है कि मृतक का गोमतीनगर के जुगौली में करीब 3000 स्क्वायर फीट का मकान हैं. इसी प्रॉपर्टी विवाद में दोनों पक्ष आपस में लड़ रहे हैं. सौतेली मां के आरोप की जानकारी के बाद दोनों लड़कियों ने भी तहरीर दी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में पता चला है कि पिता की मौत के बाद लड़कियों ने आठ कमरे के मकान में चार कमरे अपने कब्जे में ले लिया. बाकी चार कमरों में सौतेली मां अपने बच्चों के साथ रहती है. सौतेली मां लड़कियों के कब्जे से दो कमरे खाली करवाना चाहती है. इसिलए फर्जी आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि एक बहन प्रेम प्रसंग एक मुस्लिम लड़के से चल रहा है. वह अक्सर घर पर आता-जाता है. इसकी वजह से सौतेली मां ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर किसी तरह घर से बाहर करना चाहती है.
सोची-समझी रणनीति के तहत बनाया था प्लान
पुलिस के मुताबिक ATS ने धर्मांतरण गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया तो पूरे प्रदेश में मामला गरमा गया. सरकार धर्म परिवर्तन के मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. इसकी वजह से महिला ने अपने मकान के विवाद में धर्म परिवर्तन को हथियार बना रही थी.