लखनऊ: दीपोत्सव में दुल्हन की तरह सजी श्रीराम की नगरी अयोध्या में लक्ष्मणपुर (लखनऊ) में बनी प्रभु श्रीराम की अनूठी मूर्तियां राम भक्तों का मन मोह लेगीं. संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ के राज्य ललित कला अकादमी द्वारा अयोध्या में 13 नवंबर को ‘जन जन के राम’ विषय पर 25 मूर्तियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. राम कथा पार्क में लगने वाली इस प्रदर्शनी में कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, लखनऊ के मूर्तिकारों द्वारा तैयार कलाकृतियों में प्रभु श्रीराम के भाव, दया और प्रेम की झलक नजर आएगी.
रामायण के चर्चित प्रसंगों की दिखेगी झलक
मूर्तिकारों ने बताया कि अयोध्या में प्रदर्शनी लगाना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर राममंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पहले दीपोत्सव में राम की पावन भूमि पर प्रदर्शनी लगाने का सौभाग्य उन्हें मिला है. मूर्तिकारों ने कहा कि इससे वे बेहद खुश हैं. मुख्यमंत्री ने कलाकारों की कला को अयोध्या में मंच देकर उनकी कला को सम्मानित किया है. श्रीराम के अलग-अलग संदेशों को मूर्तियों में ढालकर शिल्पकार प्रभु श्रीराम की अलौकिक मूर्तियों से लोगों को सामाजिक संदेश दिया जाएगा. रामायण के बहुचर्चित प्रसंगों के अंशों की झलक प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी, जिसके तहत श्रीराम के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. मूर्तिशिल्प कलाकार द्वारा फाइबर, टेराकोटा और लकड़ी में मूर्तियों को ढालकर मूर्तिकला शैलियों की विशेषताओं से आम जनमानस को रूबरू कराएंगे. प्रदर्शनी में ‘अहिल्या उद्धार’, केवट प्रसंग, राम के अनूठे रूपों के दर्शन, राम-लक्ष्मण प्रेम, भरत मिलाप जैसे कई प्रसंगों की झलक मूर्तियों में देखने को मिलेगी.